Posts

Showing posts from May, 2014

Mr. Justice

Image
मिस्टर जस्टिस अनन्त गौड़                                              [ एक डॉक्टर का क्लिनिक ] ( डॉ चौधरी एक महिला पेशेंट से ) हम्म आप ये टेस्ट्स कराईए, फिर उसके बाद ही थेरेपी स्टार्ट करेंगे। ठीक है। [ महिला जाती है ] ( डॉक्टर गहरी सांस छोड़ते हुए सीधा पाठक से ) बहुत ही दर्दनाक केस था इनका। एक महिला जिसे मेरे पास कुछ साल भर पहले आना चाहिए था। अगर वो तब आ जाती तो शायद उसे आसानी से बचाया जा सकता था, पर अब... इट्स टू लेट। चिढ़ होती है मुझे ऐसे लोगों से, पागल सा हो जाता हूं। सच तो ये है कि इंसान दरसअल एक बहुत ही ग़ज़ब मिश्रण है, बहादुरी और कायरता का। वो भी दोनों एक ही समय पर। एक औरत, जानलेवा दर्द से गुज़रती रही, तकलीफ़ को सहती रही, बग़ैर एक लफ्ज़ भी कहे। सिर्फ़ इस डर से की जिस बात से घबरा रही है, कहीं वो सच ना निकले। और दूसरी तरफ़ वो लोग भी हैं जो ज़रा ज़रा सी बात पर परेशान करते रहते हैं। मेरी उंगली सूज गई है कहीं कैंसर ना निकले, मेरी कमर में दर्द है कहीं स्लिप डिस्क तो नहीं। तंग कर देते हैं ऐसे लोग डॉक्टर को। [एक दूसरा पेशेंट अंदर आता है ] ( डॉक्टर रेगुलर चैकअप जारी रखते हुए )  पर हमारे भ